Patanjali 5KW Solar Panel: पतंजलि ने फिर एक बार धमाकेदार एंट्री के साथ 5KW का जबरदस्त Solar Panel System लेकर आया हैं जो बिजली बचत करने वाले के लिए किसी वरदान से कम नहीं अगर आपके घर में भी बिजली का बिल बढ़ता जा रहा है और साथ ही बिजली कटौती की समस्या से परेशान है तो पतंजलि का यह सोलर सिस्टम आप सभी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है कंपनी ने काफी कम कीमत में पेश किया है जो अन्य ब्रांड की तुलना में काफी किफायती और शानदार माना जाता है।
पतंजलि का यह सोलर सिस्टम 5KW यानी 5000 वॉट की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है जो इसे अन्य सामान्य मध्य वर्गीय घर के लिए पर्याप्त है इस पावर के साथ फ्रीज टीवी वॉशिंग मशीन लाइट पंखे और चार्जिंग यूनिट्स आराम चलाया जा सकता है यानी अब बिजली कटौती की टेंशन खत्म कीजिए सिस्टम सूरज की रोशनी से दिनभर चार्ज होता है और साथ ही इनवर्टर की सहायता से रात में भी बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Patanjali 5KW Solar Panel
पतंजलि का नाम आते ही लोगों के दिमाग में भरोसा और देसी क्वालिटी की छवि बन जाती है यह सोलर सिस्टम भी इस भरोसे पर खरा उतरा है कंपनी ने इस पैनल की क्वालिटी बेहद ही मजबूत और टिकाऊ रखी गई है जो बारिश धूप आंधी जैसी हर मौसम की स्थिति को खेलने में सक्षम है इसके अलावा यह अल्युमिनियम फ्लेम और टेम्पर्ड ग्लास इसे मजबूत और लॉन्ग लास्टिंग बनाते हैं इसके अलावा कंपनी इस पर 5 साल की परफॉर्मेंस वारंटी भी दे रही है जिससे ग्राहकों को मानसिक रूप से शांति मिलती है।
Patanjali की नई सोलर टेक्नोलॉजी
पतंजलि का यह सोलर सिस्टम न सिर्फ बिजली बचत करता है बल्कि इसे खराब से खराब मौसम पर भी बेहतर बिजली की सुरक्षा देता है इसमें ऐसी आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे दस्त और डैमेज से खुद को प्रोटेक्ट करता है इसे आप महीने में सिर्फ एक बार हल्की सफाई और कनेक्शन चेक करने के साथ यह सालों साल समस्याओं से दूर रहता है इसका इनवर्टर यूनिट और बैटरी बैकअप इतना मजबूत है कि क्लाउडी मौसम या दो तीन दिन धूप नहीं रहने पर भी यह पावर सप्लाई देने में सक्षम रहता है।
सरकारी सब्सिडी
अगर आप भी पतंजलि का यह 5KW सोलर सिस्टम खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है सरकार की तरफ से सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं जिनके तहत ग्राहक को 40% तक की सब्सिडी मिल सकती है यानी ₹100000 की कीमत पर आपको ₹40000 तक की भारी छूट देखने को मिलेंगे हालांकि सब्सिडी की राशि राज्य सरकार और डिस्कॉम की नीति पर निर्भर करती है ऐसे में खरीद से पहले स्थानीय बिजली विभाग या पतंजलि के अधिकृत डीलरशिप में जाकर जानकारी दे सकते हैं।
मिडिल क्लास की पहली पसंद बनी Hero Splendor Electric! 120 KM की रेंज और 90KM/H रफ्तार के साथ मिलेगी लिथियम-आयन बैटरी, जानें फीचर्स