MG और Nexon EV को दिन में तारे दिखाने आई Hyundai Creta Electric… 473km लंबी रेंज के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

New Hyundai Creta Electric: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से बदल रहा है इसका सबसे बड़ा कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड है अब इसी को देखते हुए हुंडई कंपनी ने भी अपनी हाल ही में नई Hyundai Creta Electric कार को लॉन्च कर दिया है। जो मार्के ने के बाद लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं जानकारी के लिए बता दिया कम कीमत में ईंधन की बचत के साथ सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

यदि आप भी उन उपभोक्ताओं में से हैं जो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों क्यों देखते हुए परेशान हो चुके हैं और अपने लिए एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो Hyundai Creta Electric आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसका डिजाइन तथा इंटीरियर काफी लग्जरी लुक के साथ आता है।

New Hyundai Creta Electric

कंपनी द्वारा अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी को क्लासिक लुक देने के लिए इसमें pixelated ग्रिल, LED हेडलैंप और टेललैंप, sequential turn indicators और 17-इंच के aero alloy wheels का इस्तेमाल किया गया है जो इसे काफी फ्यूचरिस्टिक लुक लुक देते हैं बताते चले इसका इंटीरियर भी काफी प्रीमियम बनाया है इसमें अब डुएल टोन थीम देखने को मिलती है वही 10.25-इंच की ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन और फ्लोटिंग कंसोल के साथ यहां काफी अच्छा विकल्प बनेगी।

परफॉर्मेंस और रेंज

कंपनी दावा करती है यहां सिंगल चार्ज में लगभग 473 लंबी रेंज ऑफर करेंगी क्योंकि 51.4 kWh की lithium-ion बैटरी का इस्तेमाल कब किया है जो 171hp की पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट जनरेट करता है इतना ही नहीं 11kW AC और 50kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह 1 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है।

लेटेस्ट फीचर्स

कंपनी का दावा है अपनी इलेक्ट्रिक का ग्राहकों को काफी पसंद आएंगे क्योंकि इसमें कंपनी ने लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया है जैसे की पैरानोमिक सनरूफ और Bose का 8-speaker प्रीमियम साउंड सिस्ट, vehicle-to-load (V2L), लॉक/अनलॉक रिमोट्ली, वाहन की लाइव लोकेशन देखना, EV चार्जिंग स्टेशन लोकेटर और इन-कार पेमेंट ऑप्शन जैसे स्मार्ट फीचर्स का उपयोग किया गया है जो कार को और भी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

सुरक्षा के लिए हाथ से कंपनी ने इसमें बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए इसके फ्रंट और रियल में डिस्क का ब्रेक का सपोर्ट दिया है वही ADAS-लिंक्ड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल के साथ इस चलाना काफी आसान हो जाता है जिसमें जिसमें 5 लेवल्स उपलब्ध होते हैं बात करें सस्पेंशन सिस्टम की तो इसमें आगे की ओर MacPherson strut तथा पीछे की ओर torsion beam सस्पेंशन दिया गया है जो कच्ची पक्की सड़कों पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस करता है।

कीमत और उपलब्धता

भारतीय बाजार में उपलब्ध Hyundai Creta Electric की प्रारंभिक कीमत लगभग ₹20.79 लाख से शुरू होकर ₹27.11 लाख के आसपास देखने को मिलती है। जो अपनी रेंज और फीचर्स के हिसाब से काफी किफायती मानी जाती है। अधिक जानकारी के लिए हुंडई कंपनी के नजदीकी डीलरशिप में संपर्क करें।

गरीब परिवारों का सहारा बनकर आई Maruti Baleno New Car… 22.95 kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे Letest Features

Ola, और TVS की हेकड़ी निकालने आई… Hero की धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 km/h रफ्तार के साथ मिलेंगी 135KM रेंज

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now